कुर्द कर रहा सीजफायर का उल्लंघनः तुर्की

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

इस्तांबुल
तुर्की ने शनिवार को कुर्द बलों पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया है । सीमा के पास के सुरक्षित क्षेत्र से पीछे हटने की स्थिति में तुर्की सीरिया में अभियान रोकने को राजी हुआ था। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘तुर्की के सशस्त्र बल समझौते से बंधे हैं। इसके बावजूद, आतंकियों ने पिछले 36 घंटे में 14 हमले किए।’

मंत्रालय ने कहा कि उत्तरी-पूर्वी सीरिया के सीमाई शहर रास अल ऐन से 12 हमले किए गए। इसके अलावा ताल अबयाद और तल तम्र क्षेत्र से भी हमले किए गए। हमले में हल्के और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया। तुर्की पांच दिनों के लिए सीरिया में अपना अभियान रोकने पर राजी हुआ था लेकिन राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने शुक्रवार को चेताया था कि कुर्द बल सुरक्षित क्षेत्र से नहीं हटे तो सीरिया में उनके खिलाफ तुर्की फिर से अपना अभियान शुरू करेगा ।

एर्दोआन ने इस्तांबुल में संवाददाताओं से कहा था कि मंगलवार शाम तक वादे पूरे नहीं हुए तो सुरक्षित क्षेत्र के मुद्दे को सुलझाया जाएगा। अभियान का समय 120 घंटे के बाद शुरू हो जाएगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि समझौता कायम है और अब तक कोई मुद्दा नहीं है ।

Source: International

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.