जोगी के जाति मामले में सारी प्रशासनिक एवं न्यायिक कार्यवाही भाजपा के शासनकाल में

जोगी के जाति मामले में सारी प्रशासनिक एवं न्यायिक कार्यवाही भाजपा के शासनकाल में
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

जोगी पिता-पुत्र अभी भी भाजपा को ही बचाने में लगे हैं

रायपुर जोगी जी के जाति मामले में छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूछा है कि सारी प्रशासनिक और न्यायिक कार्यवाही भाजपा सरकार में की गई तो कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल पर झूठे निराधार आरोप क्यों ? अजीत जोगी जी की जाति मामले में कांग्रेस की पत्रकारवार्ता में बहुत स्पष्ट मुद्दे उठाए गए थे। अजीत जोगी जी की जाति का पूरा मामला भाजपा सरकार और भाजपा नेताओं के द्वारा किये जाने के बावजूद जोगी पिता-पुत्र द्वारा लगातार कांग्रेस और कांग्रेस सरकार के साथ-साथ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल के विरुद्ध जाति मामले को लेकर बयानबाजी की जा रही है। जो इनकी भाजपा के साथ मिलीभगत और कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल के प्रति राजनीतिक दुर्भावना का प्रमाण है। कांग्रेस के इस मामले में स्पष्ट प्रतिवाद और जोगी पिता-पुत्र के आरोपों को आधारहीन और झूठा ठहराने पर कोई उत्तर आज जोगी पिता-पुत्र की ओर से नहीं आया है। आज अजीत जोगी जी ने रायपुर में और अमित जोगी ने बिलासपुर में एक ही समय संवाददाताओं से बातचीत की है जिसमें कांग्रेस के इस सवाल का कोई भी उत्तर नहीं दिया गया। कांग्रेस के इन आरोपों का कोई उत्तर इनके पास है ही नहीं। इनके पास कोई जवाब होता तो देते कि भाजपा के किए धरे को कांग्रेस के सिर पर मढ़ने की कोशिश क्यों कर रहे हैं ? आज एक साथ रायपुर और बिलासपुर में संवाददाताओं से की गयी चर्चा में जोगी पिता-पुत्र भाजपा नेताओं और भाजपा सरकार के कार्यों के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाने का कोई भी कारण बता पाने में असफल रहे। यह जोगी पिता-पुत्र द्वारा कांग्रेस सरकार और कांग्रेस पर जोगी जी के जाति मामले में लगाए जा रहे आरोपों के गलत होने का जीता जागता सबूत है। जोगी पिता-पुत्र भाजपा की ‘बी’ टीम की ही भूमिका निभाने में लगे हुए हैं और इसी उद्देश्य से कांग्रेस और कांग्रेस सरकार पर झूठे निराधार आरोप लगा रहे हैं। यही बात आज फिर से साबित भी हो गई है।

जाति मामले में खुला चैलेंज
छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने जाति मामले में चुनौती दी है कि वे रमन सिंह की भाजपा सरकार के कार्यकाल में गठित जाति की छानबीन समितियों की रिपोर्ट को सार्वजनिक करें और यदि कोई समिति कांग्रेस सरकार द्वारा गठित की गई है तो इसका नोटिफिकेशन या जानकारी सार्वजनिक करें ताकि स्थिति पूरी तरीके से स्पष्ट हो सके। शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि जनता कांग्रेस के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार पर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरीके से गलत और दुर्भावना से प्रेरित हैं। कांग्रेस फिर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार पर जनता कांग्रेस द्वारा विभिन्न मंचों पर लगाए जा रहे आरोपों का खंडन और कड़ा प्रतिवाद करती है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.