एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी, लंदन में लैंडिंग

एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी, लंदन में लैंडिंग
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

लंदन : एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी के बाद लंदन में लैंडिंग कराइ गई है. यह विमान मुंबई से अमेरिका जा था. यूके रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) ने स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग नौ बजकर 50 मिनट पर एआई के विमान की सुरक्षा के लिए अपने लड़ाकू विमानों को लगाया। एयर इंडिया ने कहा कि विमान लंदन में स्टैन्स्टेड हवाई अड्डा पर उतरा।

ब्रिटिश मीडिया की खबरों के अनुसार, ‘‘इस घटना के बाद स्टैन्स्टेड में सभी उड़ानें अस्थाई रूप से बाधित हुई है।’’ एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि सभी 327 यात्रियों को विमान से उतार लिया गया है और बोइंग 777-300ईआर विमान स्टैन्स्टेड हवाई अड्डे पर खड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि सभी यात्री इस समय हवाई अड्डा परिसर में है। इससे पूर्व एयरलाइन ने एक ट्वीट में कहा था कि ‘‘बम खतरे’’ के कारण विमान को एहतियातन लंदन के स्टैन्स्टेड हवाई अड्डे पर उतारा गया है।

इस घटना के बाद स्टैन्स्टेड हवाई अड्डे ने कहा, ‘‘हमारा रनवे एयर इंडिया के विमान को एहतियातन उतारे जाने के बाद पूरी तरह से संचालन में है। हमें इस घटना के कारण हुए किसी भी व्यवधान के लिए खेद है और आपके धैर्य के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.