भूपेश बघेल सरकार के 60 दिन के काम के आगे नही चली मोदी और भाजपा की जुमलेबाजी

भूपेश बघेल सरकार के 60 दिन के काम के आगे नही चली  मोदी और भाजपा की जुमलेबाजी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के 11 लोकसभा सीट जीतने के दावे को हवा हवाई बताते हुये प्रदेश काँग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सेना की शौर्यता पराक्रम को अपनी उपलब्धि बताने वाले मोदी भाजपा को छत्तीसगढ़ की जनता ने नकार दिया। भाजपा का सुफड़ा साफ होगा। कांग्रेस 11 लोकसभा सीट में ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली 60 दिन की सरकार के कामो का असर भाजपा के मतदान स्थल में लगे पंडाल में भी दिखा जहाँ भाजपा को पंडाल में बैठने वाला कार्यकर्ता तक नही मिले। छत्तीसगढ़ की जनता मोदी भाजपा की 60 महीने की काली करतूत से वाकिफ हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के 11 लोकसभा सीट जीतने के दावे खोखले हैं छत्तीसगढ़ की जनता बदलाव के पक्षधर है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि रमन सिंह जी अपना राजनैतिक अस्तित्व बचाने के लिये कितनी भी बयानबाजी कर ले, रमन सरकार के 15 वर्षो के काले कारनामे भाजपा पर भारी ही पड़ेगें। जीरम, नान घोटाला, अंतागढ़ दामाद और बेटे के कारनामे, किसान विरोधी चरित्र की भाजपा को बड़ी कीमत चुकानी पडे़गी। छत्तीसगढ़ के 10 निष्क्रिय भाजपा सांसद 60 महीने की नाकाम मोदी सरकार के साक्षी रहे हैं। मोदी सरकार ने किस प्रकार से मनमानी करते हुए छत्तीसगढ़ के किसानों युवाओं महिलाओं बेटियों के साथ अन्याय किया है। शौचालय निर्माण प्रधानमंत्री आवास और जनधन योजना आयुष्मान योजना उज्जवला गैस कनेक्शन में किस प्रकार की बड़ी धांधली हुई है। मोदी सरकार की योजनाएं नाम बड़े दर्शन छोटे की तर्ज पर था आम जनता के लिए योजनाएं राहत के बजाय आफत ही बनी है। मोदी सरकार की सरकारी योजनाओं का हकीकत में लाभार्थी चंद उद्योगपति रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा के सांसदों ने लगातार जनता की अपेक्षाओं को नजर अंदाज किया है ।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.