बृजमोहन संग मिशन विजय पर निकले सुनील,रायपुर दक्षिण विधानसभा में किया सघन जनसंपर्क

बृजमोहन संग मिशन विजय पर निकले सुनील,रायपुर दक्षिण विधानसभा में किया सघन जनसंपर्क
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

सुनील ने जनता से मांगा आशीर्वाद कहा महापौर बनाया था अब सांसद बनने दे आशीर्वाद

बृजमोहन ने कहा -आपका एक वोट सुनील सोनी के माथे विजय तिलक लगाएगा और मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाएगा

रायपुर: छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर से सात बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल के गढ़ रायपुर दक्षिण विधानसभा में वातावरण पूरी तरह से मोदी मय नजर आ रहा है। नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए युवाओं में उत्साह देखते बन रहा है। कुछ युवाओं ने तो अपने शरीर को ही भाजपा रंग में रंग डाला है और लिखवा लिया है “कहो दिल से – नमो फिर से”। कोई मोदी मुखौटा पहन कर घूम रहा,कोई अपनी पीठ पर भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल फूल बनाकर प्रचार कर रहा है। यह प्रेम है,एक जुनून है अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए। यह नजारा जयपुर दक्षिण विधानसभा में हुए सुनील सोनी के जनसंपर्क के दौरान देखने को मिला।

रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी आज बृजमोहन अग्रवाल के साथ चुनावी रथ में इस विधानसभा में जनसंपर्क करने निकले थे।उन्होंने जनसंपर्क यात्रा कुशालपुर स्थित दंतेश्वरी मंदिर चौक से प्रारंभ की पश्चात बाजार चौक आदिवासी कॉलोनी तिरंगा चौक, पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक वे चंगोराभाठा के बाजार चौक से अयोध्या नगर श्री राम नगर शिवनगर, भाटा गांव के बाजार चौक, बजरंग चौक, मठपुरैना के शीतला मंदिर चौक,चौरसिया कॉलोनी होते हुए संतोषी नगर बाजार चौक, शिवाजी चौक, श्री राम चौक, दुर्गा पारा, टिकरापारा के हरदेव लाला मंदिर चौक, नंदी चौक, अमृत चौक, श्री राम चौक, भगत सिंह चौक, आदर्श चौक, मठ पारा के गभरा पारा, महामाया मंदिर वार्ड के बजरंग चौक, दूधाधारी मंदिर चौक, कुकरी पारा, गजराज चौक,पुरानी बस्ती के गोवर्धन चौक, कायस्थ पारा,टुरी हटरी, लोहार चौक, ब्राह्मण पारा के लीली चौक अवधिया पारा,

सत्यनारायण मंदिर चौक तक जनसंपर्क कर चुके थे। भोई पारा,लाखे नगर के साईं मंदिर चौक, हनुमान नगर,अश्वनी नगर, सिविल लाइन के कटोरा तालाब चौक,कक्कड़ चौक, सतबहानिया पारा, श्याम नगर के बड झाड़ चौक,ईसाई पारा, गोकुल अपार्टमेंट, मदर टेरेसा वार्ड, अरविंद दीक्षित वार्ड के गोवर्धन चौक, रावण पुतला चौक, डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड के आदर्श नगर,दुर्गा नगर, पचपेड़ी नाका व सर्वोदय नगर,शिव नगर,धरम नगर के बाद सिद्दार्थ चौक में समापन होगा।

विभिन्न स्थानों पर अपने चुनावी रथ से क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए सुनील सोनी ने कहा कि आपने मुझे महापौर चुना था। आपने देखा था कि जैसा विकास आप रायपुर शहर का चाहते थे, वैसा ही मैंने काम किया और आपके विश्वास पर खरा उतरा। रायपुर शहर में 27 पानी की टंकियों का निर्माण,यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए जेल रोड का निर्माण, केनाल लिंकिंग रोड की शुरुआत, सिटी बस की शुरुआत, गौरव पथ का निर्माण,इनडोर- आउटडोर स्टेडियम का निर्माण,बूढ़ा तालाब में स्वामी विवेकानंद जी की प्रेरणादायक

विशालकाय प्रतिमा की स्थापना जैसे अनेकों काम मेरे कार्यकाल में हुए हैं। मुझे विश्वास है कि जनता ने जो प्रेम और आशीर्वाद मुझे महापौर रहते हुए दिया था। वही आशीर्वाद और स्नेह मुझे इस लोकसभा चुनाव में भी निश्चित रूप से मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश को मोदी जी जैसा एक सशक्त नेतृत्व के जरूरत है। पिछले 5 सालों में हमने देखा कि नरेंद्र मोदी जी ने देश को आगे बढ़ाने के लिए अथक परिश्रम किया है। सबके साथ सबका विकास नारे को लेकर बिना जात और धर्म के भेद हर किसी को आगे बढ़ाने के लिए मोदी सरकार काम कर रही है। आप का कमल फूल पर दिया हुआ है वोट नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाकर देश के उज्जवल भविष्य बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करेगा।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 7 बार से आपने मुझे अपना विधायक चुना है। इस बार में अपने साथी और सांसद पद के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के लिए वोट मांगने आपकी समझ आया हूं।आपका एक वोट सुनील सोनी जी के माथे पर विजय तिलक तो लगाएगा ही देश को भी पुनः नरेंद्र मोदी जी जैसा दमदार नेतृत्व देगा*

सुनील सोनी का रायपुर दक्षिण विधानसभा मी जगह जगह जोरदार स्वागत हुआ लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया वहीं महिलाओं ने आरती उतारकर माथे तिलक लगाकर उन्हें जीत की शुभकामनाये दी। सुनील सुनील भी युवाओं से हाथ मिलाते रहे तथा बुजुर्गों के चरण छू कर आशीर्वाद लेते रहे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.