सरकार किसानों कीे समृद्धि के लिए संकल्पित : सहकारिता मंत्री

सरकार किसानों कीे समृद्धि के लिए संकल्पित : सहकारिता मंत्री
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर ,स्कूल शिक्षा, सहकारिता एवं जिले के प्रभारी डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज जांजगीर-चांपा जिले के विकासखण्ड़ नवागढ़ के ग्राम अमोदा में हरित क्रांति योजना के तहत 15 लाख 40 हजार रूपये की लागत से दो सौ मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में अल्प कालीन कृषि ऋण माफी योजना के तहत 35 किसानों को ऋण माफी का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। प्रभारी मंत्री ने स्थानीय लोगों की मांग पर हाईस्कूल परिसर में अहाता निर्माण एवं अन्य आवश्यकताओं को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।

डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की समृद्धि के लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की है। सरकार गठन होते ही किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य दिलाने के लिए धान की कीमत 2500 रूपये प्रति क्विंटल दिलायी गई। अल्प कालीन कृषि ऋण माफी योजना के तहत राज्य के किसानों का 6 हजार करोड़ रूपये से अधिक राशि का कृषि ऋण माफ किया गया। राज्य सरकार के इन फैसलों से किसानों का उत्साह बढ़ा है। युवाओं में भी कृषि के प्रति रूचि बढ़ी है। डॉ. टेकाम ने बताया कि किसानों की समृद्धि के लिए नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी को संरक्षित करने के लिए भी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इसी प्रकार बीपीएल परिवार को भी 35 किलो चांवल प्रति कार्ड दिया जा रहा है। कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्री मोतीलाल देवांगन और श्री देवेश सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री चुन्नीलाल साहू, जिला, जनपद, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, पार्षद और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.