वैशाली में सीमांचल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, 6 की मौत 14 घायल

वैशाली में सीमांचल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, 6 की मौत 14 घायल
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पटना : दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस के नौ डिब्बे बिहार के वैशाली जिले में पटरी से उतर गए जिससे छह लोगों की मौत हो गई. हादसा रविवार तड़के तीन बजकर 52 मिनट पर सहदेई बुजुर्ग में हुआ. पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता राजेश कुमार ने बताया कि जनरल श्रेणी का एक डिब्बा, एसी क्लास का एक डिब्बा बी3, स्लीपर क्लास के 3 डिब्बे एस8, एस9, एस10 और चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे ने कहा कि ट्रेन हादसे में छह लोगों की मौत हुई है, जबकि 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसों में घायलों की स्थिति को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने के अुमान लगाए जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय ‘12487 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस’ तेज गति से चल रही थी.सोनपुर और बरौनी से डॉक्टरों का दल घटनास्थल पर पहुंच गया है. राहत और बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर राहत ट्रेन रवाना की गई है.

रेलवे जारी किए हेल्पलाइन नंबर- 06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.