राष्ट्रीय खनिज विकास निगम की परिक्षेत्र विकास निधि की उच्च स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

राष्ट्रीय खनिज विकास निगम की परिक्षेत्र विकास निधि की उच्च स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : मुख्य सचिव श्री अजय सिंह की अध्यक्षता मंे आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में राष्ट्रीय खनिज विकास निगम की परिक्षेत्र विकास निधि की हाई पावर कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में इस वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए बस्तर संभाग के छह जिलों के विभिन्न 205 कार्यो के लिए 247 करोड़ रूपए की राशि के प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये। इन प्रस्तावित कार्यो में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, ऊर्जा, अधोसंरचना, आजीविका सहित स्थानीय लोगों के विभिन्न जरूरतों के कार्य को शामिल किया गया है। मुख्य सचिव ने परिक्षेत्र विकास निधि के अंतर्गत एनएमडीसी द्वारा पिछले वर्षो में स्वीकृत कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने पिछले वर्षो में जो कार्य स्वीकृत किये गय है, उनमें से जो कार्य अपूर्ण है उन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। मुख्य सचिव ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, सुकमा और कोण्डागांव के कलेक्टरों से राष्ट्रीय खनिज विकास निगम की परिक्षेत्र विकास निधि से स्वीकृत कार्यो की स्थिति के बारे में जानकारी ली। बैठक में बस्तर क्षेत्र के नगरनार ग्राम के कोपागुड़ा में सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, चोकाबाड़ा में आईटीआई और पॉलिटेक्निक भवन बनाने के कार्य शीघ्र कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री दिलीप वासनीकर ने एनएमडीसी विकास परिक्षेत्र निधि से स्वीकृत कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रेषित उपयोगिता प्रमाण पत्र की अद्यतन स्थिति और इस वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु जिला बस्तर के लिए 59 कार्य, दंतेवाड़ा (बचेली परियोजना) के लिए 21 कार्य, दंतेवाड़ा (किरन्दुल परियोजना) के लिए 19 कार्य, बीजापुर के लिए 15 कार्य, नारायणपुर के लिए 17 कार्य, सुकमा के लिए 69 कार्य और कोण्डागांव के लिए पांच कार्यो के प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल, खनिज एवं लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री सुबोध सिंह, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग की विशेष सचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले, एनएमडीसी की अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्रीमती उषा सिंह सहित एनएमडीसी एवं अन्य विभागांे के अधिकारी भी मौजूद थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.