फटा दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी, 30 हजार फीट की ऊंचाई तक उछला लावा

फटा दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी, 30 हजार फीट की ऊंचाई तक उछला लावा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

हवाई : अमेरिका के हवाई आइलैंड पर मौजूद किलुआ ज्वालामुखी फटा है। ये ज्वालामुखी विस्फोट  अबतक का सबसे बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट है |

ज्वालामुखी फटने के बाद इसका लावा 30 हजार फीट से ज्यादा की ऊंचाई तक उछला। ज्वालामुखी फटने से कई जगहों की जमीन भी फट गई।

यूएस जियोग्राफिकल सर्वे ने इस घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि ज्वालामुखी फटने के बाद आसपास मौजूद शहरों में रह रहे लोगों को जहरीली गैस से बचाव की सलाह जारी की है। इससे सल्फर डाई ऑक्साइड समेत कई जहरीली गैसें निकल रही हैं।

बता दें कि इसे लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया था। बीते कई दिनों से इस ज्वालामुखी का धुंआ 12,000 फीट की ऊंचाई पर दिखाई दे रहा था। जिसके बाद इससे एक बड़े विस्फोट की आशंका पहले ही जता दी गई थी।

इससे पहले जियोलॉजिकल सर्वे ने जानकारी दी थी कि अंदर भारी मात्रा में लावा मौजूद है जिस कारण यह अभी और निकल सकता है। इसमें 10 जगह ऐसी हैं जहां से लावा निकल रहा था।

इसकी चपेट में आकर 32 घर पहले ही तबाह हो गए थे। यहां के करीब 2,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट भी कर दिया गया था।

वहीं यहां बीते कई दिनों में 500 बार भूकंप आ चुका है। जिसमें 13 बार रिएक्टर पैमाने पर तीव्रता 4 से ऊपर मापी गई थी। इनमें सबसे बड़ा भूकंप 6.9 की तीव्रता के साथ आया। इन भूकंप के झटकों से ही ज्वालामुखी ने पहले से अधिक विकराल रूप ले लिया था। जिसके बाद इसका लावा करीब 4 लाख वर्ग फीट तक फैल चुका था।

बता दें कि किलुआ ज्वालामुखी लुआ हीलो द्वीप पर स्थित पांच ज्वालामुखियों में से एक है। इस द्वीप पर करीब 1.89 लाख लोग रहते हैं। इसके अलावा इसे 89 लाख लोग देखने भी आते हैं। लेकिन इस लावा के कारण वॉल्कैनो नेशनल पार्क बंद कर दिया गया है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.