पुतिन की चेतावानी, सीरिया पर दोबारा किया हमला तो दुनिया में फैल जाएगी अफरातफरी

पुतिन की चेतावानी, सीरिया पर दोबारा किया हमला तो दुनिया में फैल जाएगी अफरातफरी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

मोस्को । रूस के आधिकारिक बयान में कहा गया कि व्लादिमीर पुतिन ने बातचीत के दौरान इस बात पर जोर दिया कि यदि आगे इस तरह के कृत्यों से यू.एन. चार्टर का उल्लंघन किया जाता है, तो यह अनिवार्य रूप से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में अराजकता का ला सकता है।

अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने सीबीएस को बताया कि ‘फेस द नेशन’ कार्यक्रम के तहत अमेरिका सोमवार को नए आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा कर रहा है ताकि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के आरोप पर जवाब दे सके।

सीरिया पर ये आरोप
शनिवार को अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने सीरिया पर हमला करने के लिए 105 मिसाइल लॉन्च किया था, इन देशों का आरोप था कि सात अप्रैल को डौमा में जो जहरीले गैस से अटैक किया गया, उसमें सीरिया ने तीन रासायनिक हथियारों का प्रयोग किया था।

पश्चिमी देशों ने सीरिया के राष्ट्रपति असद पर डौमा के दर्जनों लोगों को मारने का आरोप लगाया था। हालांकि, सीरिया की सरकार और उसके सहयोगी रूस ने इस तरह के किसी भी हमले में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.