प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के दौरान जनसुविधा की दृष्टि से मार्ग और पार्किंग स्थल निर्धारित

प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के दौरान जनसुविधा की दृष्टि से मार्ग और पार्किंग स्थल निर्धारित
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : नया रायपुर में एक नवम्बर को राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विभिन्न कार्यक्रमों में आम जनता की सुविधा के लिए रायपुर जिला प्रशासन और यातायात पुलिस द्वारा अलग-अलग मार्ग और पार्किंग स्थल तय करते हुए यातायात निर्देशिका जारी की गई है। प्रधानमंत्री की आमसभा का भी कार्यक्रम है। राज्य के विभिन्न जिलों से काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना है, जो विभिन्न वाहनों में वहां पहुंचेंगे। वाहनों के सुचारू आवागमन और नागरिकों की सुविधा के लिए निम्नानुसार मार्ग एवं पार्किग स्थल निर्धारित किए गए हैं। नक्शा भी जारी किया गया है। मार्ग और पार्किंग स्थलों की जानकारी इस प्रकार है –
01.    दुर्ग-भिलाई एवं रायपुर दक्षिण व पश्चिम विधान सभा से आने वाले वाहनों के लिए मार्ग/पार्किंग व्यवस्थाःः- मार्ग -इस मार्ग आने वाले टाटीबंध से रिंग रोड 01 होकर पचपेढ़ी नाका से धमतरी रोड होकर ग्राम तूता राज्योत्सव स्थल में पहुंचेंगे। पार्किग- (अ) बस, कार एवं मोसा0 पार्किग-एनआईबीएफ के सामने ग्राम तुता में पार्किंग स्थल (पार्किग क्र0 08) में बसों का जिला वार पार्किंग तथा कार एवं मोसा0 को वाहन पार्क कर पैदल राज्योत्सव मैदान जाएंगे। (ब)मोटर सायकल रैली पार्किग- ग्राम तुता पुराने मार्ग से प्रवेश कर राज्योत्सव मैदान के पश्चिम में ग्राम तुता तालाब के पास विधानसभा वार पार्किग स्थल (पार्किग क्र0 06) में मोटर सायकल पार्क कर पैदल जाएंगे।
02.    बिलासपुर-बलौदाबाजार मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए मार्ग/पार्किंग व्यवस्था:-
मार्ग – इस मार्ग से आने वाले रिंग रोड नम्बर-03 होकर विधानसभा चौक, बाराडेरा, रिंग रोेड 03 जंक्शन से सेेरीखेड़ी ओव्हर ब्रिज होकर नया रायपुर मार्ग, होकर राज्योत्सव मैदान पहुचेंगे।पार्किग-(अ) बस, कार एवं मोसा0 पार्किग नया रायपुर सेक्टर 24 में पार्किंग स्थल  (पार्किग क्र0 07) में बसों को जिला वार पार्किग तथा कार एवं मोसा0 को निर्धारित स्थान पर पार्क कर राज्योत्सव मैदान पैदल जावेगें।
(ब)मोटर सायकल रैली पार्किग- नया रायपुर सेक्टर 24 के पास गैप वे से रांग साईड रोड में प्रवेश कर राज्योत्सव मैदान के पूर्व पार्किग स्थल (पार्किग क्र0 05) में मोटर सायकल पार्क कर पैदल जावेगे।
03.    रायपुर उत्तर/पूर्व विधानसभा से जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्थाःः-

मार्ग -रायपुर शहर के उत्तर/पश्चिम विधानसभा से जाने वालों वाहन तेलीबंाधा से सेेरीखेड़ी ओव्हर से नया रायपुर मार्ग होकर निधारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर राज्योत्सव स्थल पहुंचेंगे। पार्किग-(अ) बस, कार एवं मोसा0 पार्किग नया रायपुर सेक्टर 24 में पार्किंग स्थल  (पार्किग क्र0 07) में बसों को जिला वार पार्किग तथा कार एवं मोसा0 को निर्धारित स्थान पर पार्क कर राज्योत्सव मैदान पैदल जावेगें।
(ब)मोटर सायकल रैली पार्किग- नया रायपुर सेक्टर 24 के पास गैप वे से रांग साईड रोड में प्रवेश कर राज्योत्सव मैदान के पूर्व पार्किग स्थल (पार्किग क्र0 05) में मोटर सायकल पार्क कर पैदल जावेगे।
04.    महासमुन्द की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मार्ग/पार्किंग व्यवस्था:-
मार्ग – महासमुंद की ओर से आने वाले वाहन आरंग, नवागांव से अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम , सेन्ध तालाब, सत्य सांई अस्पताल  स्टेडियम टर्निग, केपीटल काम्पलेक्स टर्निग होकर राज्योत्सव मैदान में निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल के लिए पैदल जायेगे। पार्किग-(अ) बस, कार एवं मोसा0 पार्किग नया रायपुर सेक्टर 24 में पार्किंग स्थल  (पार्किग क्र0 07) में बसों को जिला वार पार्किग तथा कार एवं मोसा0 को निर्धारित स्थान पर पार्क कर राज्योत्सव मैदान पैदल जावेगें।
(ब)मोटर सायकल रैली पार्किग- नया रायपुर सेक्टर 24 के पास गैप वे से रांग साईड रोड में प्रवेश कर राज्योत्सव मैदान के पूर्व पार्किग स्थल (पार्किग क्र0 05) में मोटर सायकल पार्क कर पैदल जाएंगे।
05.     पास धारी वाहनों के लिए मार्ग/पार्किंग व्यवस्था:-रायपुर से सेरीखेड़ी ओव्हरब्रीज होकर नया रायपुर मार्ग से सेक्टर 24 साइंटिफिक पार्क के सामने गेप वे से रांग साईड होकर राज्योत्सव मैदान के सामने पार्किग स्थल (पार्किग क्र0 04) में कार पार्क कर राज्योत्सव मैदान पैदल जाएंगे।
06.    मिडिया/ओ0बी0वेन/फायर बिग्रेड वाहनों के लिए मार्ग/पार्किंग व्यवस्था:- रायपुर से पचपेढ़ी नाका से एन एच 30 होकर ग्राम तुता तिराहा से राज्योत्सव परिसर के बगल से नया रोड होकर निर्माणाधीन कंसोलेसन सेन्टर भवन के पीछे वाहनों की पार्किग होगी ।  माननीय मंत्रीगण के लिए मार्ग एवं पार्किग :- रायपुर से तेलीबंाधा से सेेरीखेड़ी ओव्हर ब्रीज से नया रायपुर मार्ग होकर केपीटल काम्पलेक्स टर्निग होकर सेक्टर 24 के पास गैप वे से रांग साईड रोड में प्रवेश कर राज्योत्सव मैदान गेट क्रमंाक 03 के सामने पार्किंग क्रमांक च्.0 में वाहनो की पार्किग होगी।
07.     रायपुर से धमतरी की ओर तथा धमतरी से रायपुर की ओर आने जाने वाले जिन्हे कार्यक्रम में नही जाना है, वे संतोषी नगर चौक से सेजबहार भखारा होते हुए पुराना धमतरी रोड का उपयोग कर सकते है।
आमसभा स्थल में निम्नलिखित वस्तुएं ले जाना प्रतिबंधित है:- 01. किसी भी प्रकार की ज्वलनशील वस्तुएॅ, छाता/लाठी/डंडा, थैला/सुटकेस/केरी बेग, बॉटल/डिब्बा/टिफिन/वाद्य यंत्र, लेजर लाईट/सूचनात्मक लाईट/फ्लैश लाईट, लाउड हैलर/सिटी हार्न/रेडियो/भड़काउ संकेतक, बीड़ी /सिगरेट/गुटखा आदि नशीले पदार्थ आम नागरिको से अपील है कि उपरोक्तानुसार प्रतिबंधित वस्तु लेकर प्रवेश न करें ।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.