न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रैना की वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रैना की वापसी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले 3 मैचों के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. नई चयन समिति ने ऑफ स्पिनर आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को पहले तीन मैचों के लिए आराम दिया है, वहीं सुरेश रैना और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है. नए चेहरों में ऑफ स्पिनर जयंत यादव हैं, जिन्हें अश्विन के स्थान पर शामिल किया गया है.

रैना की वनडे में वापसी

सुरेश रैना ने अक्टूबर, 2015 में आखिरी वनडे खेला था. इसके बाद उन्हें दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे, फिर जून, 2016 में जिम्बाब्वे दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया था. इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त में अमेरिका में खेली गई दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया था.

गंभीर को नहीं मिली जगह

कयास लगाए जा रहे थे कि गौतम गंभीर को टेस्ट के बाद वनडे में भी मौका मिल सकता है, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें तवज्जो नहीं दी. गौतम गंभीर ने भारत के लिए आख़िरी वनडे मैच जनवरी 27, 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ़ धर्मशाला के मैदान पर खेला था.

टीम इस प्रकार है:

एमएस धोनी (कप्‍तान), रोहित शर्मा, अजिंक्‍य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जयंत यादव, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव, मनदीप सिंह, केदार जाधव

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.