बालको वैक्सीन महाअभियान के तहत 3110 नागरिकों को लगा कोविड बूस्टर डोज

बालको वैक्सीन महाअभियान के तहत 3110 नागरिकों को लगा कोविड बूस्टर डोज
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

बालकोनगर। बालको संयंत्र और टाउनशिप में कोविड बूस्टर डोज टीकाकरण कार्यक्रम लगातार चल रहा है। वैक्सीन महाअभियान को सफल बनाते हुए बालको संयंत्र और टाउनशिप में 25 से 27 अगस्त, तीन दिवसीय वैक्सीन अभियान के तहत 3110 अधिकारियों, कर्मचारियों, व्यावसायिक साझेदारों और बालकोनगर वासियों को बूस्टर डोज लगाया गया। बालको के कोविड-19 टीकाकरण अभियान से कोरबा में महामारी नियंत्रण में मजबूती मिलेगी। चुनौतीपूर्ण समय में बालको परिवार के सदस्यों और क्षेत्रीय नागरिकों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी गई है।

बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री पति ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बूस्टर डोज महाअभियान से कर्मचारियों को कोरोना वाइरस के दुष्प्रभावों से बचने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 से बचाव और उसके प्रति जागरूकता के लिए बालको प्रबंधन ने व्यापक पैमाने पर अभियान संचालित किए हैं। बालको परिवार के सभी सदस्यों का टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। श्री पति ने कहा कि कोविड अप्रोप्रिएट बिहैवियर से ही इस महामारी से बचाव संभव है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.