कान्हा नेशनल पार्क में मिला दक्षिण एशिया का रेड टेल्ड वैंबू वाइपर

कान्हा नेशनल पार्क में मिला दक्षिण एशिया का रेड टेल्ड वैंबू वाइपर
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

मंडला. लाल पूंछ वाला हरे रंग का सांप कान्हा नेशनल पार्क में 2 अक्टूबर को एक पेड़ के तने से लिपटा हुआ मिला.इस सांप की विशेषता है कि यह पेड़ पर ही रहता है यह अधिकांशत दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाता है. कान्हा नेशनल पार्क में यह सांप पहली बार दिखा है, इसका मुंह तीन रंगों पीला, लाल, और हरा में होता है.

इसकी पूंछ लाल होती है और पूरा शरीर गहरे हरे रंग का चमकीला होता है. काफी सुंदर और लगभग 8-10 फिट लंबा है. इसका मुख्यत: भोजन पक्षी, उनके अंडे, और चमगादड़ है और सबसे बड़ी विशेषता है कि यह जमीन पर नहीं उतरता.

यह पेड़ों पर और उनमें बने कोटर में अपना जीवन बिता देता है. इसे रेट टेल्ड वैंबू वाइपर भी कहते है. यह काफी जहरीला होता है. उक्त जानकारी कान्हा नेशनल पार्क के वन विभाग के प्रकृतिविद राजू डेविट ने दी. तथा फोटो पार्क प्रबंधन ने उपलब्ध कराई है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.