सिखों को भारतीय सेना से हटाने का वीडियो फर्जी, पुलिस ने दर्ज किया केस

सिखों को भारतीय सेना से हटाने का वीडियो फर्जी, पुलिस ने दर्ज किया केस
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्लीदिल्ली पुलिस ने कैबिनेट की एक समिति का एक विकृत या छेड़छाड़ किया गया वीडियो सामने आने के बाद मामला दर्ज किया है। इसमें कुछ लोगों ने यह दिखाने की कोशिश की यह बैठक सिख समुदाय के खिलाफ थी। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि सोशल मीडिया की निगरानी के दौरान, यह देखा गया कि कुछ ट्विटर हैंडलों के माध्यम से ट्विटर पर एक फर्जी/ छेड़छाड़ किया हुआ वीडियो साझा किया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दरअसल, वीडियो मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक का था, जो प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद नौ दिसंबर, 2021 को हुई थी। वीडियो विभिन्न समाचार पोर्टलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आसानी से उपलब्ध था।

पुलिस उपायुक्त (आईएफएसओ) के पी एस मल्होत्रा ने कहा, ‘दुश्मनी को बढ़ावा देने और सांप्रदायिक वैमनस्य को भड़काने के खराब इरादे से वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई और एक नया वॉइस ओवर लगाया गया जिसमें कथित व्यक्तियों ने यह दिखाने की कोशिश की कि बैठक सिख समुदाय के खिलाफ थी।’

पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट किया, ‘वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए एक ट्वीट में दावा किया गया कि सुरक्षा पर मंत्रिमंडल समिति की बैठक में सिखों को भारतीय सेना से हटाने का आह्वान किया गया था। दावा फर्जी है। ऐसी कोई चर्चा/बैठक नहीं हुई है।’

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.