मुख्यमंत्री ने किया पुस्तक ‘जय महानदे-सर्व दे’ का विमोचन

मुख्यमंत्री ने किया पुस्तक ‘जय महानदे-सर्व दे’ का विमोचन
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां विधानसभा परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में महानदी की सांस्कृतिक यशोगाथा पर आधारित श्री चंद्रशेखर साहू की पुस्तक ‘जय महानदे-सर्व दे’ का विमोचन किया। छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री साहू द्वारा संकलित और सम्पादित 14 पृष्ठों की इस पुस्तक में अलग-अलग उप-शीर्षकों से महानदी के भौगोलिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक महत्व पर प्रकाश डाला है। इनमें कुंभ पर्व का वैज्ञानिक आधार, महानदी के उद्गम की गौरवगाथा, उसका अलग-अलग नामकरण करने वाले ऋषि, चित्रोत्पला, महानदी, महात्य, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक संकट और भारतीय दृष्टि में समाधान, महानदी जल-विवाद: महत्वपूर्ण एवं सम्पूर्ण तथ्य महानदी छत्तीसगढ़ की जीवन रेखा और महानदी ओड़िशा की संवाद-धारा जैसे उप-शीर्षक शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने पुस्तक के प्रकाशन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री चंद्रशेखर साहू को इसके लिए बधाई दी। डॉ. सिंह ने पुस्तक को अत्यंत ज्ञानवर्धक और उपयोगी बताया। इस अवसर पर पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी सृजनपीठ के अध्यक्ष डॉ. रमेन्द्रनाथ मिश्र, छत्तीसगढ़ हिन्दी ग्रन्थ अकादमी के संचालक श्री शशांक शर्मा, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुशील त्रिवेदी, इतिहासकार श्री राहुल सिंह और वरिष्ठ पत्रकार श्री विभाष झा भी उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.