UN में नवाज ने फिर अलापा कश्मीर राग, कहा- हटाई जाए भारतीय सेना

UN में नवाज ने फिर अलापा कश्मीर राग, कहा- हटाई जाए भारतीय सेना
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
न्यूयार्क. पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उम्‍मीद के अनुरूप संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में कश्‍मीर का राग अलापा है।18 मिनट के अपने भाषण में शरीफ ज्यादातर सिर्फ कश्‍मीर का ही जिक्र करते रहे। शरीफ ने अपने भाषण में भारत के साथ वार्ता करने को कहा साथ ही कश्मीर उठाते हुए हिजबुल मुजाहिदीन के मारे गए आतंकी बुरहान वानी को कश्‍मीरी आंदोलन का नेता बताया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इन दिनों सयुंक्त राष्ट्र के दौरे पर हैं। नवाज ने कहा कि पाकिस्‍तान भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार है। तो वहीं भारत पर ‘अस्‍वीकार्य’ शर्तें लादने का आरोप लगाया। नवाज शरीफ ने अपने भाषण में भारत पर परमाणु बम के इस्तेमाल करने की धमकी देते हुए कहा कि वह चाहे तो परमाणु बमों का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन वह शांति से वार्ता करना चाहते हैं। नवाज ने कश्मीर से भारतीय सेना को हटाने के लिए भी कहा। इससे पहले नवाज शरीफ ने अपने भाषण में कहा, ‘पाकिस्‍तान, भारत के साथ शांति चाहता है. हमने इसके लिए अतिरिक्‍त प्रयास किया है और बार-बार बातचीत का प्रस्‍ताव दिया है, लेकिन भारत ने इसके लिए अस्‍वीकार्य शर्तें थोपी हैं.’
शरीफ ने अपने भाषण में अधिकांश समय कश्‍मीर और भारत पर ही बात की। शरीफ ने कहा कि ‘बातचीत से केवल पाकिस्‍तान को ही फायदा नहीं होगा। ये दोनों पक्षों के हितों में है और जश्‍मू-कश्‍मीर विवाद के समाधान और तनाव से बचने के लिए जरूरी है.’
उरी आतंकी हमले के बाद भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच अपने 20 मिनट के भाषण में नवाज शरीफ ने कहा, ‘संयुक्‍त राष्‍ट्र दक्षिण एशिया में बढ़ते तनाव को नजरअंदाज कर रहा है. पाकिस्‍तान हथियारों की होड़ में शामिल नहीं है लेकिन हम पड़ोसियों को हथियार बढ़ाते हुए देख नहीं सकते और इसका जवाब देने के लिए जो भी जरूरी होगा, वह हरसंभव उपाय करेंगे.’
जैसा कि आशंका थी पाक पीएम नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अपने भाषण में वैसा ही किया। कश्मीर मामले पर घड़ियाली आंसू बहाते हुए नवाज शरीफ ने भारत पर स्थानीय नागरिकों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया। नवाज ने एनकाउंटर में मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी को कश्मीर का युवा नेता बताते हुए भारत पर कश्मीरी जनता की आवाज को ‘कुचलने’ का आरोप लगाया।
नवाज ने कश्मीर राग अलापते हुए कहा कि इस मसले का हल यूएन के प्रस्ताव को लागू किए बिना नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ही कश्मीर की सच्ची आवाज है और कश्मीरियों की नई पीढ़ी भारत के अवैध कब्जे के खिलाफ लड़ रही है। “बुरहान वानी की सुरक्षा बलों द्वारा हत्या के बाद वहां आंदोलन शुरू हुए। कश्मीर में इन लोगों के आंदोलनों को कुचला जा रहा है। इन प्रदर्शनों को कुचलने के लिए भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से किए हमलों में 6000 लोग घायल हुए हैं और 100 के करीब लोग मारे गए हैं। भारत के इन अत्याचारों के दस्तावेज हैं।’ नवाज शरीफ ने कहा कि कश्मीर सैनिकों को हटाकर जनमत संग्रह कराया जाना चाहिए।
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.