ISIS के खिलाफ रणनीति के लिए ट्रंप ने अमेरिकी सेना को दिए 30 दिन

ISIS के खिलाफ रणनीति के लिए ट्रंप ने अमेरिकी सेना को दिए 30 दिन
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सेना को 30 दिनों के भीतर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को नेस्तनाबूद करने के लिए रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया है। ट्रंप ने अपने आदेश में कहा कि इस्लामिक स्टेट अमेरिका के सामने एकमात्र कट्टर इस्लामिक खतरा नहीं है लेकिन यह सबसे आक्रामक और खतरनाक आतंकवादी संगठनों में से एक है।

यह अपना देश बनाने की कोशिश में है लेकिन इसके साथ कोई सुलह या बातचीत नहीं की जाएगी। इन्हीं कारणों से मैं अपने प्रशासन को इस्लामिक स्टेट के खिलाफ विस्तृत रणनीति तैयार करने का निर्देश दे रहा हूं। ट्रंप ने कहा कि इस संबंध में यदि किसी अमेरिकी नीति में बदलाव की जरूरत हो तो उसके भी सुझाव दिए जाएं।

उन्होंने कहा कि इस्लामिक स्टेट जिस भी इलाके पर कब्जा करता है वहां संगठित तरीके से लोगों को मारा जाता है। यदि इसकी ताकत बरकरार रही तो इसके खतरे बढ़ेंगे। हम जानते हैं कि यह संगठन रासायनिक हथियार विकसित करने की कोशिश में है। यह अपने लोगों को उकसाता है और हमारे सहयोगियों पर लगातार हमले करता है। अमेरिका को इस्लामिक स्टेट को तबाह करने के लिए कठोर कदम उठाने ही होंगे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.