अफगानिस्तान: काबुल पर बरसे बम-रॉकेट, 3 की मौत की आशंका

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

काबुल
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल एक के बाद एक कई धमाकों से दहल गया। इस दौरान कई रिपोर्ट्स सामने आईं जिनमें दावा किया गया कि शहर पर रॉकेट से हमला भी किया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बम धमाकों में एक शख्स की मौत हो गई और कई घायल हो गए। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक काबुल के ग्रीन जोन के आसपास दूतावास और बिजनस कंपनियों में अलार्म सुनाई दे रहे थे।

एक धमाका जेल के नजदीक हुआ जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। दूसरा धमाका शहर के सातवें जिले में हुआ लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। स्थानीय मीडिया के मुताबिक धमाके मैग्नेटिक माइन्स से हुए थे। AFP की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें भी शेयर की जा रही हैं जिनमें रॉकेट से बने गड्ढे दिखाई दे रहे हैं।

वहीं, TOLO न्यूज ने आंतरिक मंत्रालय के हवाले से दावा किया है कि हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं। इसमें बताया गया है कि काबुल पर 14 रॉकेट दागे गए हैं।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.