अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले 50 लाख के पार

अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले 50 लाख के पार
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

वाशिंगटन
अमेरिका में के मामले रविवार को बढ़कर 50 लाख हो गए जो कि अभी तक दुनिया में सबसे अधिक हैं। कोरोना वायरस के आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की तादात 5,167,701 पहुंच गई है। इस खतरनाक वायरस से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 165,274 हो गया है।

अधिक हो सकती है संक्रमितों की संख्या
स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि जांच की सीमाओं और बड़ी संख्या में कम लक्षण वाले मामलों की पहचान नहीं हो पाने के चलते यह संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है। अमेरिका में प्रतिदिन करीब 54,000 नये मामले सामने आ रहे हैं।

20 राज्यों में बढ़ रहे मामले
बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा जुलाई के दूसरे हिस्से के दौरान सामने आने वाले नये मामलों की संख्या से कम है जब एक दिन में 70 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे थे। करीब 20 प्रांतों में मामले बढ़ रहे हैं। कई अमेरिकी मास्क नहीं पहन रहे हैं और एकदूसरे से दूरी नहीं बना रहे हैं।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.