ब्रिटेन: कमिंग्स की 'मामूली' भूल, PM बोले 'केस बंद'

ब्रिटेन: कमिंग्स की 'मामूली' भूल, PM बोले 'केस बंद'
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

लंदन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथी डॉमिनिक कमिंग्स ने कोरोना वायरस लॉकडाउन का उल्लंघन किया था। ब्रिटेन पुलिस ने गुरुवार को यह अपनी रिपोर्ट में कहा है। हालांकि, इसे गंभीर उल्लंघन नहीं माना गया है और न ही यह विवादित लंदन-डरहम ड्राइव के लिए पाया गया है। लॉकडाउन के दौरान कमिंग्स 400 किमी कार ड्राइव करके लंदन से डरहम अपने पिता के घर चले गए थे। इसके बाद से कमिंग्स के साथ-साथ जॉनसन को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा लेकिन पुलिस रिपोर्ट में इस ड्राइव को नहीं बल्कि दूसरे सफर को मामूली उल्लंघन पाया गया है।

डरहम नहीं, बर्नार्ड कासल जाने में उल्लंघन
डरहम पुलिस ने पाया है कि मार्च के महीने में लंदन से डरहम जाने से कमिंग्स ने कोई कानूनी अपराध नहीं किया है। हालांकि, उनके 12 अप्रैल को बर्नार्ड कासल जाने को उल्लंघन माना गया है। कमिंग्स का कहना है कि वह आंख की जांच के लिए गए थे। इसे लेकर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े किसी नियम का उल्लंघन नहीं पाया गया है और डरहम पुलिस ने अब तक किसी के खिलाफ ऐसी कार्रवाई नहीं की है। उसका कहना है कि अगर कमिंग्स के खिलाफ कार्रवाई की गई तो इसे ‘अलग बर्ताव’ माना जाएगा।

‘अब खत्म केस’
फोर्स का कहना है कि अगर किसी ऑफिसर ने कमिंग्स को रोका होता तो उनसे बात करके तथ्यों की जांच की गई होती और उन्हें महामारी के दौरान ट्रैवल करने के खतरों के बारे में जानकारी देकर डरहम वापस जाने के लिए कहा जाता। अगर वह इसे मान लेते तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न होती। इसके बाद डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से कहा गया है कि पीएम अब इस मामले को खत्म मान रहे हैं। जॉनसन ने लोगों से इस वाकये को भूलकर आगे बढ़ने के लिए कहा है।

जॉनसन पर बढ़ रहा था दबाव
कमिंग्स को लेकर बोरिस पर पिछले कई दिनों से काफी दबाव पड़ रहा था। उनसे कमिंग्स को पद से हटाए जाने के लिए कहा जा रहा था। यहां तक कि उनकी खुद की पार्टी के अंदर कमिंग्स को हटाने की मांग उठने लगी थी। इस पूरे विवाद के दौरान बोरिस ने कमिंग्स का समर्थन किया है। उन्होंने पहले भी कहा था कि कमिंग्स ने जिम्मेदारी के साथ, कानून के दायरे में रहते हुए अपना काम किया और उनके मुख्य उद्देश्य कोरोना को फैलने से रोकना और जिंदगियां बचाना था।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.