बूटी कांड की जांच सीबीआइ करेगी

बूटी कांड की जांच सीबीआइ करेगी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
रांची: सरकार ने मंगलवार को बूटी कांड की सीबीआइ जांच की अनुशंसा कर दी. बूटी बस्ती में 16 दिसंबर को रामटहल चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आरटीसी) की छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी. शव को जला भी दिया गया था. अभी तक मामले की जांच रांची पुलिस कर रही थी. जांच में पुलिस को दुष्कर्म व हत्या के मामले में किसी की संलिप्तता के साक्ष्य नहीं मिले. पुलिस अपराधी तक पहुंच ही नहीं पायी. पुलिस ने अपराधी का सुराग देनेवाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की थी, इसके बाद भी कोई सफलता नहीं मिली.
 सीएम ने डीजीपी से मांगा था प्रस्ताव : जानकारी के अनुसार, हत्याकांड का खुलासा नहीं होने को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को पुलिस के वरिष्ठ अफसरों की बैठक में नाराजगी जतायी थी. उन्होंने डीजीपी डीके पांडेय को मामले की जांच सीबीआइ को सौंपने का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया था. मंगलवार को इससे संबंधित प्रस्ताव मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने इस पर अपनी सहमति जता दी.
इसके बाद गृह विभाग ने सीबीआइ जांच के लिए गृह मंत्रालय को  पत्र लिखा.
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.