उत्‍तर प्रदेश के कई भागों में आज तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और बारिश हुई

उत्‍तर प्रदेश के कई भागों में आज तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और बारिश हुई
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

लखनऊ :उत्‍तर प्रदेश के कई भागों में आज तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और बारिश हुई। राज्‍य के पूर्वी और बुंदेलखण्‍ड क्षेत्र में फसल को काफी नुकसान हुआ है। मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह 24 घंटे के अंदर प्रभावित लोगों को वित्‍तीय सहायता पहुंचाएं। चित्रकूट, कौशाम्‍बी, कुशीनगर, लखीमपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, बिजनौर और जौनपुर जिलों में ओलावृष्टि से फसल और भवनों को काफी नुकसान पहुंचा है। कई स्‍थानों पर पेड़ उखड़ गए और विद्युत आपूर्ति तथा यातायात बाधित हुआ। वर्षा से जुड़ी घटनाओं के चलते अब तक छह लोगों के मारे जाने की खबर है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्‍य में ओलावृष्टि, तेज हवा और बारिश की भविष्‍यवाणी की है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.