सभी सरकारी और निजी महाविद्यालयों में ऑनलाइन होगा एडमिशन

सभी सरकारी और निजी महाविद्यालयों में ऑनलाइन होगा एडमिशन
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

11 मई को स्नातक तथा 21 मई को स्नातकोत्तर स्तर पर होगा प्रवेश प्रारंभ

भोपाल : प्रदेश के सभी सरकारी और निजी महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में ऑनलाइन एडमिशन होंगे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ई-प्रवेश प्रक्रिया स्नातक स्तर पर 11 मई से तथा स्नानकोत्तर स्तर पर 21 मई 2020 से तीन चरणों में आयोजित की जायेगी। पहले चरण में प्रवेश प्रक्रिया तथा अन्य दो चरणों में केन्द्रीयकृत कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सी.एल.सी) प्रस्तावित होगी। आवेदक पंजीयन के समय अधिकतम 9 के स्थान पर 15 महाविद्यालयों/ पाठ्यक्रमों का चयन कर च्वाईस फिलिंग कर सकेंगे।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के प्राचार्यों को समय-सीमा में परीक्षाएँ आयोजित करने तथा परीक्षा परिणाम घोषित करने के निर्देश दिये गये हैं। ई-प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सभी महाविद्यालयों को पोर्टल पर पाठ्यक्रम / विषय, अनापत्ति प्रमाण-पत्र तथा विश्वविद्यालयों की समबद्धता अपलोड करना अनिवार्य होगा।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.