मंडला एसडीएम शिवाली सिंह को किसानों ने ज्ञापन सौंपा

मंडला एसडीएम शिवाली सिंह को किसानों ने ज्ञापन सौंपा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
ओलावृष्टि से किसान परेशान

नैनपुर ( सत्येंद्र तिवारी ) : नैनपुर के आसपास गांव में ओलावृष्टि के कारण किसानों को भारी नुकसान का सामना करuना पड़ा पड़ा है। जहां खड़ी फसलें गेहूं चना मसूर तेवड़ा अलसी अरहर और भी अन्य रवि की फसलें बुरी तरह से ओला गिरने से प्रभावित हुई हैं। वहीं किसान इस प्राकृतिक मार से उबर नहीं पा रहा है। वहीं राजस्व विभाग दोहरी मार कर रहा है। किसानों की क्षतिपूर्ति का जो मुआवजा नुकसानी के हिसाब से होना चाहिए वहीं 85% नुकसान को 25% का नुकसान राजस्व विभाग बता रहा है।

जिसके खिलाफ लामबंद होकर नैनपुर के कृषक आज नैनपुर एसडीएम के पास पहुंचे। और ज्ञापन के माध्यम से मुआवजे की उचित एवं सही क्षतिपूर्ति देने की बात कही और वही पटवारी एवं आर आई से सही आकलन करने का निवेदन किया वहीं लंबे समय से धान का भुगतान भी किसानों को प्राप्त नहीं हुआ उसके लिए भी उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द धान का पैसा देने की कृपा करें। किसानों ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की भी बात कही

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.