सबसे तेज हजारी: कैप्टन कोहली ने धोनी को पछाड़ा

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

इंदौरश्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 इंटरनैशनल सीरीज के दूसरे मुकाबले में मंगलवार को भारतीय कप्तान ने मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने 17 गेंदों में एक चौका और दो छक्के की मदद से नाबाद 34 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने न केवल सबसे अधिक टी-20 इंटरनैशनल रन बनाने के मामले में रोहित को पछाड़ा, जबकि कप्तान के तौर पर इस फॉर्मेट में एक हजार रन भी पूरे किए। रोचक बात यह है कि वह ऐसा करने वाले सबसे तेज कप्तान बने।

विराट कोहली कप्तान के तौर 1000 रन बनाने वाले दुनिया के छठे और भारत के दूसरे कप्तान बने। उनसे पहले भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-20 इंटरनैशनल में 1000 रन पूरे किए थे। धोनी के नाम 72 मैच में 37.06 की औसत से 1112 रन हैं, जबकि कोहली के नाम 32 मैच में ही 1006 रन हो गए हैं।

सबसे तेज कोहलीयही नहीं, कोहली सिर्फ धोनी से ही इस मामले में तेज नहीं हैं, बल्कि वह अन्य कप्तानों से भी आगे हैं। कोहली ने साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस के रेकॉर्ड को तोड़ा। प्लेसिस ने 31 पारियों में ऐसा किया था, जबकि कोहली ने उनसे एक पारी खेली है।

  1. विराट कोहली (भारत)- 30 पारी
  2. फाफ डू प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका)- 31 पारी
  3. केन विलियम्सन (न्यू जीलैंड)- 36 पारी
  4. इयान मोर्गन (इंग्लैंड)- 42 पारी
  5. विलियम पिटरफील्ड (आयरलैंड)- 54 पारी
  6. महेंद्र सिंह धोनी (भारत)- 57 पारी

पढ़ें-

कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस सबसे आगे हैं। उन्होंने 40 मैच में 37.44 की औसत से 1273 रन बनाए हैं। डुप्लेसिस के नाम एक शतक और 7 अर्धशतकीय दर्ज है।

  1. फाफ डुप्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका)- 40 मैच में 1273 रन
  2. महेंद्र सिंह धोनी (भारत)- 72 मैच में 1112 रन
  3. केन विलियम्सन (न्यू जीलैंड)- 39 मैच में 1083 रन
  4. इयान मोर्गन (इंग्लैंड)- 43 मैच में 1013 रन
  5. विराट कोहली (भारत)- 32 मैच में 1006 रन
  6. विलियम पोर्टरफील्ड (आयरलैंड)- 56 मैच में 1002 रन
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.