राजनाथ सिंह ने कहा है कि झारखंड में माओवादियों की गलत कार्रवाईयों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा

राजनाथ सिंह ने कहा है कि झारखंड में माओवादियों की गलत कार्रवाईयों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रांची : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा की झारखण्ड में माओवादियों की गलत कार्रवाईयों का मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा. राजनाथ ने कहा की चुनावो में किसी भी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी बर्दास्त नहीं की जाएगी. गढ़वा के रमना में आयोजित चुनावी सभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ये बात कही. उन्होंने केंद्र की नीतियों का भी इस दौरान उल्लेख किया.

राजनाथ सिंह ने भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही के पक्ष में आयोजित सभा में कहा की केंद्र की मोदी सरकार जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर श्याम प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा करते हुए एक देश एक विधान के सपने को पूरा किया है. उन्होंने कहा हमारी सरकार ने तीन तलाक खत्म कर अल्पसंख्यक महिलाओं को मुक्ति दिलाई है.

गढ़वा के रमना में भाजपा प्रत्याशी की सभा में उन्होंने कहा कि 2022 तक देश में सभी को पक्का मकान देने का काम पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही सभी घरों में नल से शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने आम लोगो के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यो का भी उल्लेख किया.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.