खाद्य मंत्री श्री भगत शामिल हुए युवा महोत्सव में

खाद्य मंत्री श्री भगत शामिल हुए युवा महोत्सव में
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : खाद्य तथा संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत सरगुजा जिले के मैनपाट विकासखण्ड के नर्मदापुर स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल हुए। इस महोत्सव में क्षेत्र के 100 से अधिक युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया तथा विभिन्न विधाओं में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान किया गया।

इस मौके पर मंत्री श्री भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप छत्तीसगढ़ की परंपरा, संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं की प्रतिभा को आगे लाने के लिये यूथ फेस्टिवल 2019 का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी लोक संस्कृति को संरक्षित एवं विकसित कर उसे नयी उचाईयों तक ले जाने में युवा महोत्सव की महत्वपूर्ण भूमिका है। विकासखण्ड स्तरीय आयोजन के बाद जिला स्तर एवं राज्य स्तरीय आयोजन होगें। विकास खण्ड स्तर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। श्री भगत ने कहा कि सरगुजा में करमा, शैला, डोमकेच आदि लोकनृत्य की परंपरा है जो सरगुजिहा संस्कृति की पहचान है। समारोह में जनपद अध्यक्ष श्रीमती पतिबाई एक्का, जिला पंचायत सदस्य श्री देवनाथ उंजन, जनपद सदस्य श्रीमती लीलावती सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.