नेपाल में स्कूल का बरामदा गिरा, 42 बच्चे घायल

नेपाल में स्कूल का बरामदा गिरा, 42 बच्चे घायल
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

काठमांडूकाठमांडू के बाहरी इलाके में बुधवार को एक स्कूल का बरामदा गिरने से कम से कम 42 विद्यार्थी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना धर्मस्थली क्षेत्र के विद्याकुंज इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल में हुई। पुलिस ने बताया कि विद्यार्थी बरामदे से देख रहे थे, लेकिन कमजोर ढांचा उनका बोझ सहन नहीं कर पाया और गिर गया।

कुछ बच्चों को आई गंभीर चोट
पुलिस ने बताया कि घायलों को काठमांडू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इस संबंध में स्कूल प्रबंधन ने विभागीय जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। इस घटना में कुछ बच्चों को गंभीर चोट आई है। कुछ बच्चों के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है और कुछ बच्चों के चेहरे और बांह पर चोट आई है।

फुटबॉल मैच देखने के दौरान हुआ हादसा
अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चों ने हादसे के बारे में बताया। सभी बच्चे बरामदे में बैठकर फुटबॉल मैच देख रहे थे जब यह हादसा हुआ। 9 साल की बच्ची उमी ने बताया कि अचानक बहुत जोर से आवाज आई और हम सब जमीन पर गिर गए। इस दौरान मेरे नाक पर चोट लग गई। हादसे के वक्त छोटे बच्चे काफी घबरा गए और अफरा-तफरी भी शुरू हो गई।

Source: International

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.