ईरान के कब्जे में ब्रिटेन का तेल टैंकर भारतीय भी फंसे

ईरान के कब्जे में ब्रिटेन का तेल टैंकर भारतीय भी फंसे
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

तेहरान : ईरान के कब्जे में ब्रिटेन का तेल टैंकर भारतीय भी फंसे. प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रिटिश झंडे वाले तेल टैंकर के 23 क्रू सदस्यों में जहाज के कप्तान के साथ 18 भारतीय भी शामिल हैं. इधर ब्रिटेन के विदेश सचिव जेरेमी हंट ने ईरान से खाड़ी में अवैध रूप से जब्त किए गए ब्रिटेन के टैंकर को रिहा करने का आग्रह किया है.

खाड़ी में उत्पन्न हुए ताजा तनाव के बीच होरमज की खाड़ी में ईरान द्वारा जब्त किए गए ब्रिटिश झंडे वाले तेल टैंकर के 23 क्रू सदस्यों में जहाज के कप्तान के साथ 18 भारतीय भी शामिल हैं. ईरान के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि तेहरान द्वारा खाड़ी से कब्जे में लिए गए ब्रिटेन के तेल टैंकर के सभी सदस्य सुरक्षित हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, हंट ने शनिवार को कहा कि यह होरमुज जलमरुमध्य से गुजरने वाले ब्रिटेन और अंतर्राष्ट्रीय जहाजों की सुरक्षा पर बहुत गंभीर सवाल उठाता है. वहीं, भारत ने कहा कि वह भारतीय नाविकों को छुड़ाने के लिए तेहरान के संपर्क में है. ईरान ने ब्रिटिश झंडे वाले जहाज-स्टेना इम्पेरो को शुक्रवार को जब्त किया है, जिसमें क्रू के तौर पर भारतीय, रूसी, लातवियाई और फिलिपिनो देशों के नागरिक कार्यरत हैं.

ईरान के कब्जे में ब्रिटेन का तेल टैंकर भारतीय भी फंसे, इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि घटना के आगे के विवरणों को जानने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘हमारा मिशन भारतीय नागरिकों की शीघ्र रिहाई और देश-प्रत्यावर्तन है, जिसको सुरक्षित करने के लिए ईरान सरकार के संपर्क में है.’

पूरी घटना पर पोत की मालिक व शिपिंग कंपनी स्टेना बल्क ने एक बयान में कहा कि टैंकर को ‘होरमज की खाड़ी को पार करने के दौरान जब जहाज अंतर्राष्ट्रीय जल में था, तभी अज्ञात छोटे से नावों और एक हेलीकॉप्टर द्वारा उससे संपर्क किया गया था.’ उन्होंने आगे कहा, ‘पोत अब ईरान के उत्तर की ओर बढ़ रहा है, जिसकी वजह से हम संपर्क साधने में असमर्थ हैं.’

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.