दुमका : छापेमारी अभियान में 93.5 लाख कैश बरामद

दुमका : छापेमारी अभियान में 93.5 लाख कैश बरामद
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

दुमका : झारखंड के दुमका जिले में पुलिस के द्वारा कालाधन को लेकर चलाये गये सघन छापेमारी अभियान के तहत 93.5 लाख रुपये का कैश बरामद किया गया है.  पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में कालेधन को लेकर कार्रवाई की गयी है. पुलिस ने विनय कुमार सिंह, एलआईसी कॉलोनी के घर से लगभग  पैतालीस लाख रुपये(100 व 50 रुपये का बंडल) बरामद किया है.

विनय कुमार सिंह दुमका के प्रधान डाकघर में पदास्थापित है. बताया जा रहा है कि विनय ने डाकघर से एक करोड़ रुपये का एक्सचेंज कराया था. जिसके बाद से वो शक के दायरे में आ गये थे. वहीं गिलनपाड़ा स्थित शिबु पटवारी के घर से लगभग सौलह लाख पचास हजार रुपये ( 500 व 1000 का नोट) व उनके भाई सुनील पटवारी, गिलानपाड़ा के घर से लगभग इकतीस लाख पचास हजार रुपये बरामद किया है.

वहीं शिबू पटवारी का कहना है कि यह रकम पेट्रोल बिक्री की है. इस परिवार के पास जिले में तीन पेट्रोल पंप (नोनीहाट, महारो एवं पिन्नरगड़िया में) हैं.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.