जेसन गिलेस्‍पी ने भारत को बताया वर्ल्‍डकप-2019 का खिताबी दावेदार

जेसन गिलेस्‍पी ने भारत को बताया वर्ल्‍डकप-2019 का खिताबी दावेदार
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

एडिलेड: ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्‍पी ने विराट कोहली  के नेतृत्‍व वाली मौजूदा टीम इंडिया को वर्ल्‍डकप-2019 में खिताब का मजबूत दावेदार माना है. गिलेस्‍पी  ने अपनी इस राय के पीछे की वजह भी बताई है. उन्‍होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्‍वर कुमार जैसे गेंदबाजों के कारण भारत का गेंदबाजी आक्रमण बेहद संतुलित है और इस कारण इंग्‍लैंड में होने वाले वर्ल्‍डकप में भारतीय टीम के चैंपियन बनने के अच्‍छे आसार हैं. गिलेस्‍पी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय आक्रमण बहुत संतुलित है. बुमराह को कुछ निश्चित कारण से आराम दिया गया है लेकिन उनका आक्रमण फिर भी काफी अच्छा है.’

उन्होंने एक इंटरव्‍यू में कहा, ‘हर कोई अलग-अलग तरह की गेंदबाजी करता है.आप इसमें बुमराह को भी जोड़ दीजिये तो वे वर्ल्‍डकप में चुनौती पेश करने के लिये बेहतर स्थान पर मौजूद हैं. मुझे लगता है कि इंग्लैंड निश्चित रूप से प्रबल दावेदार है लेकिन भारत इसमें पीछे नहीं है. ‘गिलेस्पी ने बुमराह  की विशेष तारीफ की और कहा कि गैर पारंपरिक गेंदबाजी एक्शन उसे अन्य गेंदबाजों से अलग बनाता है. इस 43 साल के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मुझे बुमराह को गेंदबाजी करते हुए देखना पसंद आता है. वह धीरे-धीरे चलता हे लेकिन जब वह क्रीज पर आता है तो उसका एक्शन तेजतर्रार होता है. वह अच्छी रफ्तार से गेंदबाजी करता है. बल्लेबाजों को परेशान करता है और वह अपनी रफ्तार में काफी बदलाव भी कर सकता हैं वह बहुत ही शानदार गेंदबाज है.’

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.