दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में भूकंप के तेज झटके

दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में भूकंप के तेज झटके
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

दिल्ली : राजधानी दिल्ली समेत पूरा एनसीआर में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के ये झटके इतने तेज थे कि लोग भय से घरों के बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है. यूएसजीएस की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केंद्र दिल्ली से सटे हरियाणा में था।

बताया जा रहा है कि हरियाणा के रेवाड़ी से 13 किमी दक्षिण पूर्व स्थित बावल में भूकंप का केंद्र था. भूकंप के झटके आज तड़के करीब 4.33 बजे महसूस किए गए जिस वक्त भूकंप आया ज्यादातर लोग सो रहे थे हालांकि नींद में होने की वजह से कुछ लोगों को इसका अहसास नहीं हुआ.

बावल दिल्ली से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। इसके अलावा भूकंप के झटके जयपुर और अलवर में भी महसूस किए।

फिलवक्त किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.