Renault ने डस्टर का एक्सट्रीम कॉन्सेप्ट पेश किया

Renault ने डस्टर का एक्सट्रीम कॉन्सेप्ट पेश किया
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

Renault ने डस्टर का एक्सट्रीम कॉन्सेप्ट पेश किया है। ब्राजील में चल रहे साओ पाउलो इंटरनेशनल मोटर शो-2016 में नेश किया गया। इसे ब्राजील में स्थित रेनो की साओ पाउलो फेसिलिटी में ‘रेनो डिजायन लैटिन अमेरिका’ (आरडीएएल) ने तैयार किया है। यह कॉन्सेप्ट डस्टर के ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट पर बना है। इसके इंजन को अपडेट किया गया है। ब्राजिलियन मार्केट में इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल और एथेनॉल फ्यूल से चलने वाला इंजन दिया गया है, जो 150 पीएस की पावर देता है।
इसका डिजायन स्टैंडर्ड डस्टर जैसा ही है हालांकि यहां कुछ अतिरिक्त चीजें जोड़ी गई हैं, जो इसे ज्यादा दमदार और आकर्षक बनाती हैं। हाइलाइट फीचर के तौर पर इसमें नए बम्पर के साथ इंटीग्रेटेड पावर रेंच, रूफ माउंटेड एग्जॉस्ट, रूफ माउंटेड कैरियर के साथ रूफ रेल्स, एलईडी लाइट बार और टोइंग हुक दिया गया है। हैडलैंप क्लस्टर और व्हील पर रेड हाइलटर दिए गए हैं। केबिन में भी ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं, यहां एसी पर भी रेड हाइलाइटर दिया गया है। डैशबोर्ड पर एक्सट्रीम बैजिंग और स्टीयरिंग व्हील और थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट पर ‘4डब्ल्यूडी’ बैजिंग दी गई है।
बात करें भारतीय ऑटो सेक्टर की तो यहां हाल ही में रेनो ने डस्टर का एडवेंचर एडिशन लॉन्च किया है। यह डीज़ल वर्जन में उपलब्ध है। इसकी पावर क्रमशः 85 पीएस और 110 पीएस है। इसकी कीमत 9.64 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। यह स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में 10,000 रूपए महंगा है। डस्टर के एक्सट्रीम अवतार को रेनो बाज़ार में लाएगी या नहीं यह अभी तय नहीं है। वैसे कंपनी अगर इसे बाज़ार में उतारती है तो जाहिर सी बात है कि एडवेंचर और ऑफरोडिंग फैंस इसे हाथों-हाथ लेंगे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.