नकली घी कारोबारी के ठिकानों पर छापा, नकली घी के 107 टिन मिले

नकली घी कारोबारी के ठिकानों पर छापा, नकली घी के 107 टिन मिले
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

ग्वालियर. भिंड का एक कारोबारी सालों से नकली घी बनाकर देश भर में सप्लाई कर रहा था. जबकि लोगों को वह खुद को कभी छैना तो कभी किराने का थोक कारोबारी बताता रहा. खुफिया सूचना पर इस घी कारोबारी के ठिकानों पर छापा डाला गया तो 34 क्विंटल मिल्क पावडर, 90 किलो तैयार नकली घी और 147 टीन वनस्पति घी जब्त किया गया. प्रशासन ने कारोबारी की दुकान और 2 गोदाम सील कर दिए हैं. छापे में मिली नकली घी बनाने का मटेरियल, और नकली घी….

– भिंड के महावीर गंज घी कारोबारी विमल जैन के ठिकानों पर प्रशासन ने रविवार दोपहर छापामार कार्रवाई की.

– SDM संतोष तिवारी की टीम ने विमल जैन के 3 ठिकानों पर एक साथ छापा डाला.

– प्रशासन की टीम ने एक गेट को खुलवाकर देखा तो वहां, 34 क्विंटल मिल्क पाउडर, 9 किलो तैयार नकली घी, 146 टिन वनस्पति घी रखा हुआ था.

– पूछताछ में पता चला कि विमल जैन मिल्क पाउडर ग्वालियर मंगवाते थे और भिंड के पीपरी में घी और छैना बनवाकर शहर के मिष्ठान भंडारों पर सप्लाई करने का काम होता है. यहां से तैयार नकली घी कोलकाता तक सप्लाई होता है.

– प्रशासन और खाद्य एवं औषधि विभाग को अब उन ठिकानों की तलाश है जहां पर विमल के लिए घी बनाया जाता है.

– विमल की करतूत तब सामने आई जब गोदाम के पीछे छापामार टीम ने पीछे छुपाकर रखे हुए नकली घी के 107 टिन मिले.

– प्रशासन को विमल जैन के तीन ठिकाने मिले, इनकी एक दुकान है, और अलग-अलग जगह दो गोदाम बने हैं.

– विमल जैन ने अपने गोदाम के हाल में खाली टीन के पीछे भरे टीन छुपाकर रखे हुए थे.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.