पीएम मोदी के ‘PPP’ वाले बयान पर सिद्धारमैया ने किया पलटवार

पीएम मोदी के ‘PPP’ वाले बयान पर सिद्धारमैया ने किया पलटवार
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

बंगलोर: कर्नाटक में जल्द ही होने वाले विधानसभा चुनावो के चलते पक्ष और विपक्ष के बीच तीखे शब्द भेदी बाण चलना तेज़ हो गए है . कल ही पीएम मोदी  ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कांग्रेस के लिए नये शब्दों को खोज कर डाली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ‘पीपीपी कांग्रेस’ हो जायेगी. दरअसल पीएम मोदी का कहना था कि पीएम मोदी का कहना कहने का मतलब था कि ‘‘15 मई ( जब चुनाव नतीजा घोषित हो जाएगा ) के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस घटकर पीपीपी कांग्रेस यानी पंजाब , पुडुचेरी और परिवार कांग्रेस रह जाएगी.’’ पीएम मोदी ने यह बात गडग में आयोजित रैली में कही. उन्होंने शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व पर टिकटों, पार्टी पदों और यहां तक कि मुख्यमत्री पद की नीलामी करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने भविष्यवाणी की कि राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी इस चुनाव में मटियामेट हो जाएगी.

पीएम मोदी के पीपीपी वाले बयान पर पलटवार करने में सीएम सिद्धारमैया ने भी देर नहीं लगाई. उन्होंने कहा भाजपा को प्रिजन (जेल), प्राइस राइज (मूल्य वृद्धि) और पकौड़ा पार्टी बता दिया.  मोदी के हमले के बाद सिद्धरमैया ने एक ट्वीट में कहा , ‘‘ प्रिय मोदीजी , सुना है आपने आज नया संक्षिप्त नाम पीपीपी दिया. श्रीमान, हमने हमेशा डेमोक्रेसी (लोकतंत्र ) के तीन पी – ऑफ द पीपुल , बाय द पीपुल , फोर द पीपुल ( जनता का , जनता के लिए , जनता के द्वारा ) की हिमायत की है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जबकि, आपकी पार्टी प्रिजन, प्राइस राइज और पकौड़ा पार्टी है. क्या मैं सही हूं, महोदय?’’

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.