पाकिस्तान : शपथ लेने से रोके जाने पर हिन्दू विधायक अदालत पहुंचा

पाकिस्तान :  शपथ लेने से रोके जाने पर हिन्दू विधायक अदालत पहुंचा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में विधानसभा सदस्यता की शपथ लेने से रोके जाने पर हिंदू विधायक बलदेव कुमार ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

वह सिख विधायक सरदार सोरन सिंह की हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप में इस समय जेल में हैं।

सिंह की साल 2016 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के टिकट पर अल्पसंख्यक सीट से चुने गए थे।

बलदेव कुमार ने पेशावर हाई कोर्ट में खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा के स्पीकर और विपक्षी सदस्यों के खिलाफ अर्जी दी है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि 27 फरवरी को विधानसभा में उनके साथ जानबूझकर दु‌र्व्यवहार किया गया।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के विधानसभा सदस्य अर्बब जेहादद खान ने अपना जूता उन पर फेंका था जो उनके पास जाकर गिरा था। जबकि इसी पार्टी के अन्य सदस्यों ने विधानसभा की कार्यवाही से संबंधित प्रतियां उन पर फेंकी थीं।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.